Bihar News: छपरा गोली कांड मामले में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए सारण के एसपी गौरव मंगला
- Paatli SamacharVani
- May 31, 2024
- 1 min read
सारण/पटना. छपरा गोलीकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सारण में हुई चुनावी हिंसा मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल छपरा गोली कांड कांड में सारण के एसपी गौरव मंगला को हटा दिया गया है. एसपी गौरव मंगला का फिलहाल पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं अब मुजफ्फरपुर के रेल एसपी कुमार आशीष सारण के नए एसपी बनाए गए हैं.

छपरा हिंसा मामले में इसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला का ट्रांसफर पुलिस मुख्यालय के द्वारा कर दिया गया है. एसपी डॉक्टर गौरव मंगला अगले आदेश तक पदस्थापना की प्रतीक्षा में मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है. वहीं नए एसपी के तौर पर आईपीएस डॉक्टर कुमार आशीष की पोस्टिंग की गई है. डॉ कुमार आशीष फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर तैनात है.बता दें, 20 मई को सारण लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा था. मतदान के दौरान नगर थाना क्षेत्र के भिखारी चौक बड़ा तेलपा स्थित मतदान केंद्र पर रोहिणी आचार्य के पहुंचने के बाद राजद और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसा हुई।.अगले दिन यह हिंसा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. भिखारी चौक पर भाजपा के समर्थकों ने तीन राजद के कार्यकर्ताओं को गोली मार दी. इस घटना में एक राजद कार्यकर्ता की मौत हो गई थी जिसके बाद यहां जबरदस्त बवाल हुआ था.
Comments