top of page
Search

लालू यादव के करीबी RJD के स्टार प्रचारक भोला यादव पर इन 7 मामलों में FIR, DM ने बताया क्यों लिया गया एक्शन?

  • Writer: Paatli SamacharVani
    Paatli SamacharVani
  • May 31, 2024
  • 1 min read

सारण. बिहार के छपरा जिले में हुए चुनावी हिंसा मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव पर अब तक सात प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 20 मई को छपरा में हुए मतदान केंद्र पर हंगामा मामले में में 4 और 21 मई को हुए हिंसा में तीन प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.

सारण के एसपी गौरव मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक हत्या मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि 21 में को दोनों पक्षों द्वारा जो भिड़ंत हुई थी उसे मामले को लेकर पुलिस ने एक अलग से प्राथमिकी की दर्ज की है जिसमें दोनों पक्षों को आरोपी बनाया गया है. इस जिले में इंटरनेट सेवा को 25 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. एसपी ने दावा किया है कि जिले में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.



 
 
 

Comments


bottom of page